भारतीय सेना को आज दिनांक 14 जून शनिवार को 419 युवा अफसर मिलने जा रहे है। आज समारोह के मुख्य अतिथि में रूप में श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लसंथा रोड्रिगो उपस्थित होंगे। माना जा रहा है कि उनका यह दौरा भारत-श्रीलंका सहयोग को मजबूत करने की दिशा में बेहद अहम साबित होगा। आज अभी अफसर आईएमए में गहन प्रशिक्षण के बाद पासआउट होकर सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं शुरू करेंगे। इस दौरान नौ मित्र राष्ट्रों के 32 कैडेट भी पासआउट होकर अपनी सेनाओं का अंग बनेंगे। बता दे कि विदेशी कैडेटों को मिलाकर आईएमए से पासआउट होने वाले कैडेटों की कुल संख्या 451 है।
