भारत देश के दक्षिण में स्थित तमिलनाडु राज्य के दक्षिणी जिलों में इन दिनों बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं। दरअसल तमिलनाडु के जिलों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते यहां के कई इलाके में पानी भर गया हैं। मिली हुई जानकारी के अनुसार आपको बता दे की तमिलनाडु में बारिश और बाढ़ के चलते पैदा हुए हालातों में तीन लोगों की मौत हो गई है।
तमिलनाडु के थुटुकुडी जिले में कई जगहों पर बीते रविवार को 525 मिमी बारिश हुई। इसके चलते थुटुकुडी में बाढ़ से आम जनजीवन बुरी तरह तहस-नहस हो गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स से खाने के पैकेट और अन्य जरूरी सामान गिराया जा रहा है। साथ ही इस भारी बारिश के चलते तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में ट्रेन यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
यहां कई ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं। कई स्टेशनों पर पानी भर गया है। वहीं ट्रेन सेवाएं बाधित होने और भारी बारिश की वजह से थिरुचेंदुर और तिरुनेलवेली स्टेशन के बीच चलने वाली एक ट्रेन में 800 यात्री फंस गए हैं, जिन्हें स्थानीय जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की मदद से सुरक्षित जगहों पर ले जाने की तैयारी की जा रही है। एनडीआरएफ ने बताया है कि उसकी दो टीमें फंसे हुए रेल यात्रियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।
