नैनीताल: आज कैंची धाम स्थापना दिवस के सुअवसर पर मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषणायें की गई हैं। मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को उक्त घोषणाओं पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इस बात की जानकारी अपर सचिव मुख्यमंत्री उत्तराखंड जगदीश चन्द्र काण्डपाल द्वारा दी गई।
सीएम धामी ने यह घोषणाएं की
1- तहसील कोश्या कुटोली जनपद नैनीताल का नाम बाबा नींब करौली के धाम के नाम से तहसील “श्री कैची धाम” होगा।
2- वर्षभर कैची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो इस हेतु भवाली सनिटोरियम से रातीघाट तथा भवाली सैनिटोरियम से नैनी बैण्ड के बाईपास सड़क का निर्माण तीव्रता से करते हुए अगले वर्ष कैंची धाम के स्थापना दिवस से पूर्व पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा।