अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है देश के जम्मू-कश्मीर रियासी जिले में दिनांक 09 जून रविवार की शाम आतंकवादियों ने घात लगाकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के तीर्थयात्रियों की बस पर हमला कर दिया। हमले के बाद 53 सीटर बस सड़क से उतरकर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते तीन महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला शाम करीब 6:15 बजे का बताया जा रहा है। आतंकवादियों ने बस पर उस समय गोलीबारी की, जब यह पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी। मिली हुई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बस में सवार एक पीड़ित ने बताया कि बस पर 25 से 30 गोलियां चलीं और बस खाई में गिर गई। जबकि दूसरे पीड़ित ने बताया कि उसने लाल मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर गोलियां चलाते देखा। तेरयथ अस्पताल में भर्ती बनारस के एक घायल तीर्थयात्री ने कहा कि हमें शाम 4 बजे निकलना था, लेकिन बस शाम 5.30 बजे निकली और अचानक गोलीबारी होने लगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमले के बाद की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें लगातार स्थिति की निगरानी करने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें जल्द ही दंडित किया जाएगा।