राज्य में आपदा की परिस्थितियों को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को राहत प्रदान की है। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय सहित सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया से वंचित छात्रों को अंतिम अवसर दिया गया है। समर्थ पोर्टल को पुनः खोला जा रहा है, जिसमें छात्र-छात्राएं 17 सितंबर 2025 से 19 सितंबर 2025 रात 11:55 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत और रिक्त सीटों के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2025 तय की गई है। समर्थ टीम ने उच्च शिक्षण संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे अपंजीकृत व अप्रवेशित विद्यार्थियों को इस जानकारी से अवगत कराएं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रवेश पंजीकरण और प्रवेश प्रक्रिया एक साथ भी पूरी की जा सकती है।
