उत्तराखंड राज्य से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां दिनांक 28 जून शुक्रवार यानि कल से रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने परिचालक की मौत के मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर हल्द्वानी बस अड्डे पर धरना-प्रदर्शन का एलान किया है। जिसको लेकर यूनियन के 116 कर्मचारियों ने अवकाश भी ले लिया है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र रावत ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखा जाएगा। दरअसल आज से बीती चार जून की रात करीब 10 बजकर 30 बजे हल्द्वानी डिपो की बस बिलासपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे की सूचना सभी बड़े अधिकारियों को दी गई थी लेकिन रोडवेज के आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। कहा कि बस दुर्घटना के बाद घायल चालक और परिचालक मनीष कुमार को पुलिस ने बिलासपुर अस्पताल भर्ती कराया। जहां मनीष की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रामपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर चालक के परिजनों को जब घटना का पता चला तो वे रात में ही अस्पताल पहुंच गए और उसे हायर सेंटर ले गए। बेहतर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। वहीं परिचालक रामपुर के अस्पताल में भर्ती रहा और पांच जून की सुबह करीब छह बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।