हरिद्वार के भीमगोड़ा काली मंदिर टनल के पास सोमवार सुबह अचानक भूस्खलन होने से अफरातफरी मच गई। पहाड़ी से गिरे भारी मलबे ने रेलवे ट्रैक और मंदिर परिसर को ढक दिया। इस कारण हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। तब तक देहरादून और ऋषिकेश की ओर जाने वाली ट्रेनों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक से मलबा हटाने के बाद ही ट्रेन सेवाएं सामान्य हो पाएंगी। फिलहाल रेलवे यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
