लोकसभा चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने 240 और एनडीए ने 293 सीटें जीतते हुए लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज सोमवार को प्रधानमंत्री पद का कर्यभार संभालते हुए पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मंत्रालयों के आवंटन से मिली सूचना के मुताबिक अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में सड़क परिवहन राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले साल 2014 की मोदी सरकार में अजय टम्टा को कपड़ा राज्यमंत्री बनाया गया था। अजय टम्टा ने बीते रविवार को मोदी कैबिनेट में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। अब मोदी कैबिनेट में पोर्टफोलियो को बंटवारा हो चुका है। अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में सड़क परिवहन मंत्रालय का राज्यमंत्री बनाया गया है।