देश की राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव स्टडी सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में घुसे बारिश के पानी में से छात्र-छात्राओं के शव को पानी से बाहर निकालते एनडीआरएफ के जवानों वीडियो बीते रविवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह वीडियो जैसे ही राजधानी में परीक्षा की तैयारी के लिए बाहर राज्यों से आए बच्चों के अभिभावकों तक पहुंचा, उनकी धड़कनें बढ़ गईं। वह इतने चिंतित हो गए कि अपने बच्चों को घर वापस बुलाने के अलावा उन्हें और कुछ नहीं सूझा। इस घटना के बाद कई छात्र अपने घर लौट गए हैं। ज्यादातर संस्थानों में पढ़ रहे छात्र उत्तराखंड, बिहार, यूपी व राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं।