नैनीताल जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में नैनीताल रोड पर एसडीएम कोर्ट के पास पिकअप की चपेट में आकर एक नौ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा के ढोलक बस्ती निवासी सिमरत उम्र 9 साल पुत्र मोहताब गुरुवार शाम अपने परिजनों के साथ नैनीताल रोड से गुजर रहा था। तभी एसडीएम कोर्ट के पास सहकारी बैंक के सामने पिकअप वाहन ने उसे चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने पिकअप कब्जे में ले ली है।