पिथौरागढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे कई लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शवों को खाई से बाहर निकालने में जुट गई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के तल्लाजोहार क्षेत्र में होकरा के पास एक बोलेरो गाड़ी खाई में जा गिरी। वाहन में लगभग 9 लोगों के सवार होने की सम्भावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे लेकिन यह दर्दनाक हादसा हो गया। सभी लोग बागेश्वर के रहने वाले है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय युवा शवों को रेस्क्यू करने में जुट गई है।