आज के एडवांस ज़माने हर किसी के सर पर रील बनाने का भूत सवार है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के लोग अक्सर अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट करते हुए नज़र आते है। मुंबई लोकल ट्रेन से ऐसा ही एक खतरनाक स्टंट से जुड़ा मामला सामने आ रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फरहत नाम का एक लड़का मुंबई लोकल ट्रेन के दरवाजे से खुद घसीटते हुए स्टंट कर रहा है। इस दुर्घटना में उसने अपना एक हाथ और एक पैर गंवा दिया है, जिसका वीडियो 14 जुलाई से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 14 जुलाई को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस उसके घर पहुंची और उससे घटना की जानकारी ली, जहां उसने उपरोक्त घटना के बारे में बताया।