शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 17 सितंबर को शिक्षक देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। इसी कड़ी में मंगलवार को अल्मोड़ा से करीब 700 शिक्षक-शिक्षिकाओं का जत्था देहरादून रवाना हुआ। शिक्षक नेताओं का कहना है कि विभाग पदोन्नति से मिलने वाले पदों को सीधी भर्ती के जरिए समाप्त कर रहा है, जिससे शिक्षकों के हितों पर आघात हो रहा है। इसके अलावा, अन्य विभागों में तबादले होने के बावजूद शिक्षा विभाग में शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं किए गए, जिससे नाराजगी और बढ़ गई है। देहरादून कूच करने वाले दल में जिलाध्यक्ष भूपाल सिंह चिलवाल, जिला मंत्री राजू महरा, धौलादेवी ब्लॉक अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह बिष्ट, ब्लॉक मंत्री नितेश कांडपाल समेत भोला दत्त पंत, हीरा सिंह, नरेश पांडे, ललित मोहन तिवारी, एसजी गोस्वामी, त्रिवेंद्र सिंह और केसर सिंह जैसे कई शिक्षक शामिल हैं।
