अल्मोड़ा जिले में एसएसपी देवेन्द्र पींचा की सख्त नीति के चलते नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने के तहत चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने शनिवार तड़के बड़ी सफलता हासिल की। भतरौजखान थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गांजे से भरी एक स्विफ्ट कार बरामद की है। कार से 54.378 किलो अवैध गांजा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 13.59 लाख रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी निरीक्षक भुवन जोशी और थानाध्यक्ष भतरौजखान अवनीश कुमार के नेतृत्व में टीम ने रामनगर रोड पीलीकोटी के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान DL-5-CF-9911 नंबर की स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक तेजी से कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीछा किया तो चालक छोटी घट्टी तिराहे के पास कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर चार बोरों में भरा आधे कुंतल से अधिक गांजा बरामद हुआ। फरार आरोपी के खिलाफ थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 20/60/8 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
बरामदगी-
4 बोरों में कुल 54.378 किलो अवैध गांजा जिसकी कुल कीमत: ₹13,59,450 बताई जा रही है।
