बिहार राज्य के पटना शहर से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पटना के राजेंद्रनगर स्थित राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में पड़ने वाले 13-14 साल के एक छात्र गर्मी की वजह से स्कूल से बेहोशी की हालत में घर गया और फिर सोमवार को विद्यालय खुला तो मौत की खबर आई। जिसकी मौत की बीते मंगलवार को स्कूल में शोकसभा हुई। कहीं कोई खबर कानोंकान नहीं पहुंचाई गई। मिली जानकारी के मुताबिक इस खबर को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के डर से सभी शिक्षक पचा गए। क्योंकि, एक दिन पहले ही गर्मी के कारण स्कूल खुलने को लेकर मजबूरी बताने पर दूसरे विद्यालय की एक शिक्षिका के एक हफ्ते का वेतन काटने का आदेश आया था। वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से बिहार के सभी 38 जिलों के जिलाधिकारी डरे हुए हैं। आज दिनांक 29 मई बुधवार को आठ जिलों में करीब सौ बच्चों के बेहोश होने की जानकारी आई। शिक्षकों-रसोइयों के भी। लेकिन, डीएम कहीं भी अपर मुख्य सचिव की वजह से छुट्टी नहीं दे रहे। आज बुधवार को सुबह से जब इन खबरों को लेकर अभियान चलाया गया तो करीब छह बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे मुख्य सचिव को आदेश दिया कि सभी विद्यालयों को आठ जून तक पूरी तरह बंद रखें। मुख्य सचिव ने केके पाठक के शिक्षा विभाग को पीत पत्र के बदले जारी होने वाला आदेश जारी कर यह जानकारी दी। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने सीधे जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री के आदेश से अवगत करा दिया। मतलब, अब अंतत: सभी सरकारी विद्यालय, प्राइवेट स्कूल, कोचिंग, आंगनबाड़ी केंद्र आदि में 8 जून तक पठन-पाठन पूर्णत: बंद रहेगा। इधर, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने भी सभी डीएम से हालात पर बात की।