राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि दोनों पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से निकलने में कामयाब रहे जिससे वह सुरक्षित बच गए। लेकिन विमान एक घर में जा गिरा जिससे घर में मौजूद दो लोगों की मौतें हो गई।
उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक आज सुबह हनुमानगढ़ के पास मिग-21 विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी। उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही यह हादसा हो गया। विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक रिहायशी इलाके में गिर गया। घटना में दो महिलाओं की मौत होने की खबर सामने आई है। आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।