कुमाऊं आने वाले पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। हल्द्वानी से अल्मोड़ा तक हेली सेवा की शुरुआत आज से हो गई है। अब यात्री महज़ ढाई हजार रुपये में कुछ ही मिनटों में अल्मोड़ा पहुंच सकेंगे। गौलापार स्थित हेलीपोर्ट से रोजाना दो बार हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे। हल्द्वानी से पहली उड़ान सुबह 11:50 बजे और दूसरी दोपहर 3:10 बजे होगी। वहीं, अल्मोड़ा से वापसी की सेवाएं क्रमशः 12:50 और 4:10 बजे संचालित की जाएंगी। इसके अलावा पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के बीच भी प्रतिदिन दो बार हवाई सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। यहां भी किराया ढाई हजार रुपये प्रति सवारी निर्धारित किया गया है। पर्यटन के लिहाज से यह सेवा खासतौर पर उन श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए उपयोगी होगी, जिन्हें जाम की वजह से अक्सर यात्रा में दिक्कत आती है, खासकर जागेश्वर धाम जाने वालों के लिए। स्थानीय लोगों के लिए भी यह सुविधा समय की बचत और बेहतर विकल्प साबित होगी। हेरिटेज एविएशन के स्थानीय मैनेजर रविंद्र सिंह ने बताया कि यात्री टिकट बुकिंग के लिए www.airheritage.in वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।
