उत्तरकाशी की टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रोजाना जंग जारी है इतने दिनों से टनल में फंसे मजदूरों के लिए आज 15वें दिन जा कर एक अच्छी खबर सामने आई है। हैदराबाद से जो प्लाज्मा कटर मंगाया गया था, वह वहां पर पहुंच चुका है और उसने अपने कार्य करना शुरू कर दिया है। टनल की विशेषज्ञ टीम सिलक्यारा में बचाव अभियान के लिए पहुंच चुकी है। ये पुराने तरीके से सीवरेज में टनल का कार्य करते हैं। मिली हुई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा कि जब प्लाज्मा कटर से कई घंटों के बाद सुरंग के भीतर अमेरिका की ऑगर ड्रिलिंग मशीन के फंसे हिस्सों को टुकड़ों में काट कर बाहर निकालेंगे, तब दिल्ली से आई विशेषज्ञ टीम के लोग भीतर घुसेंगे और पारंपरिक तरीके से मैनुअली खुदाई का कार्य करेंगे। इसमें करीबन 12-14 मीटर खुदाई कार्य किया जायेगा। अब मजदूरो को इस प्रकार से बाहर निकालने में कामयाबी मिलेगी। हो सकता है कि ऐसे में रेस्क्यू टीम को वर्टिकल ड्रिलिंग की आवश्यकता न पड़े।