अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी की ओर से लगभग 200 मी० लम्बाई में भू-स्खलन जॉन बन जाने से लगातार मलबा और बोल्डर गिरने की वजह से सुलभ एवं सुरक्षित यातायात के दृष्टिगत पोकलेन, जेसीबी मशीन व टिप्पर लगाते हुए क्षतिग्रस्त भाग में हिल काटिंग का कार्य कराया जा रहा है। उक्त मार्ग पर वर्तमान में थोड़ी थोड़ी देर बाद सड़क पर पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिरने की वजह से रात के वक़्त यातायात करना असुरक्षित है। जिसको देखते हुए अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर आज दिनांक 19 जून 2025 से आगामी 03 जुलाई 2025 की ररात 11:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक हल्के व भारी वाहनों के संचालन के लिए पूर्ण रूप से बाधित रहेगा।
