अल्मोड़ा के जागेश्वर वन क्षेत्र में वन विभाग ने शाम करीब साढ़े सात बजे पेटशाल-बमनशाल-गुरुड़ाबांज मोटर मार्ग पर भेटा के पास सड़क किनारे लावारिस पड़े लीसे से भरे 90 टिन बरामद किए हैं। लीसे के टिनों में कोई शिनाख्त नंबर नहीं लगा मिले हैं। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि लीसा तस्करी के लिए रखा गया है। विभाग ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम प्रदीप कुमार धोलाखण्डी के निर्देशन में वन संपदा तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व रानीखेत और लमगड़ा में भी तस्करी के लिए ले जाया जा रहा लीसा बरामद हुआ था।