आज की बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है आज सोमवार 6 नवंबर को दिल्ली-NCR में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र नेपाल रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भारतीय समयानुसार सोमवार शाम करीब 4:16 बजे भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई। भूकंप के झटके दिल्ली-NCR में भी महसूस किए गए। बीते शुक्रवार को भी नेपाल में ही तेज भूकंप के झटके आए थे। इन झटको से लोग उबरे भी नहीं कि आज शाम एक बार फिर भूकंप के झटके से नेपाल फिर दहल गया। नेपाल में शुक्रवार रात को आए भूकंप में 150 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं।