देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में 22 जनवरी सोमवार की देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप झटके इतने तेज थे कि सभी ने इसे महसूस किया। साथ ही पंजाब से लेकर हरियाणा, हिमाचल में भी भूकंप के यह झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चीन बताया जा रहा है. चीन के शिनजियांग में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, शिनजियांग में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई।