उत्तराखंड राज्य से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां में अब प्रदेशवासि बड़ी आसानी से घर बैठे ही अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवा सकेंगे। बीते सोमवार 04 दिसंबर को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में धामी सरकार ने प्रदेश में वर्चुअल रजिस्ट्री व्यवस्था को मंजूरी देते हुए इस पर मुहर लगा दी है।कैबिनेट के फैसले पर मुहर लगने के बाद अब बीमार, असहाय और बुजुर्ग लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी। इसके लागू होने के बाद ये सब लोग घर बैठकर वर्चुअल तरीके से ही रजिस्ट्री करवा सकेंगे और उन्हें रजिस्ट्री ऑफिस के बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
