हामरे देश के सबसे सम्मानित बिजनेसमैन में से एक रतन टाटा भी डीपफेक का शिकार हो गए हैं। बीते बुधवार 06 दिसंबर को टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर 100 फीसदी रिटर्न की गारंटी वाले इंवेस्टमेंट लेकर शेयर किए गए वीडियो को फर्जी (फेक) बताया। साथ ही रतन टाटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी में सोना अग्रवाल नाम के एक यूजर्स की पोस्ट की आलोचना की, जिसमें निवेश की सिफारिश करने वाले एक वीडियो में उनके फर्जी इंटरव्यू का इस्तेमाल किया गया था।
रतन टाटा ने इस वीडियो और उसके नीचे लिखे मैसेज के स्क्रीनशॉट पर ‘फेक’ लिखकर उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें जोखिम- मुक्त और 100 प्रतिशत गारंटी के साथ “बढ़ा-चढ़ाकर निवेश” करने के लिए रतन टाटा के नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है।
