
दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतमणना चल रही है। तेलंगाना में शुरुआती रुझानों में बीआरएस 40 सीटों पर और कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भाजपा का अभी तक खाता नहीं खुला है। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीआरएस के बीच देखने के लिए मिल रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है। कड़ी सुरक्षा में मतगणना चल रही है। दिन चढ़ने के साथ ही ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि छत्तीसगढ़ का ताज किसके सिर सजेगा।