आज बृहस्पतिवार 30 नवंबर को एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी के मैदान में ईजा-बैंणी महोत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी होंगे। वे इस दौरान जिले की करीब 713 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि महोत्सव में 25 हजार महिलाओं समेत 30 हजार लोगों को आमंत्रित किया है। राज्य के 13 जिलों की 26 उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सीएम धामी 713 करोड़ लागत की 259 योजनाओं का तोफा देंगे। इस कार्यक्रम में शिरकत देने के लिए आज बृहस्पतिवार सुबह 10:50 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी आर्मी हैलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगे। यहां से वह खुली जीप में कार्यक्रम स्थल तक आएंगे। सुबह 11ः30 बजे से 2ः30 बजे तक एमबी इंटर कॉलेज में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर ईजा-बैंणी महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। सीएम धामी शाम 3ः15 बजे आर्मी हैलीपैड हल्द्वानी से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।