मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से आज दिनांक 21 जुलाई रविवार को एक कार्यक्रम के दाैरान अग्निवीरोंं के लिए एक बड़ी घोषणा की गयी। राज्य के अग्निवीरोंं को अब सरकार की तरफ से आरक्षण दिया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि सरकार ने पहले ही निर्णय लिया था कि प्रदेश के अग्निवीरों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी। लेकिन सरकार उन्हें अब आरक्षण भी देगी। अगर जरूरी होगा तो इसके लिए एक्ट भी बनाया जाएगा।