जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में अचानक बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए टीमें मौके पर भेज दी हैं। अधिकारियों के अनुसार, अब तक तीन शव बरामद कर लिए गए हैं। बादल फटने से आई बाढ़ ने इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया और संपत्तियों को भी खासा नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं लापता लोगों की तलाश लगातार जारी है।
