उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डा. कुमार का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल छह वर्ष के लिए था। लेकिन उन्होंने कार्यकाल पूर्ण होने से पहले ( डेढ़ साल में ही) अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
जिलाधिकारी के रूप में दे चुके हैं सेवाएं
बता दें कि डॉ राकेश कुमार इससे पहले यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम में भारत के मुख्य सलाहकार के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण विभागों में भी उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रही हैं। डॉ. राकेश कुमार उत्तराखंड कैडर के 1992 बैच के अधिकारी हैं। वह अविभाजित उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थ नगर और उत्तराखंड में पौड़ी, नैनीताल व देहरादून के जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
दिसम्बर 2021 में ही संभाली थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी
डॉ. राकेश कुमार के इस्तीफे के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल छह वर्ष के लिए था। लेकिन सिर्फ डेढ़ साल में ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया। दिसम्बर 2021 में ही उत्तराखंड सरकार ने उन्हें लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी।