महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। नागपुर से पुणे की ओर जा रही बस बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर बस में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा कि बस में 33 यात्री सवार थे। हादसे के समय सभी सो रहे थे। जब आग लगी तो यह लोग संभल नहीं पाए। इनमें से 25 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं आठ यात्रियों को बचा लिया गया।
बस का टायर फटने के बाद बस पटल गई
हादसा देर रात करीब दो बजे हुआ। हादसे के समय बस में 33 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल गए, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होने बताया कि ये हादसा बस का टायर फटने की वजह से हुआ है, बस का टायर फटने के बाद बस पटल गई और उसमें आग लग गई। हादसे के समय बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे, जिसके कारण किसी को बस से बाहर का मौका नहीं मिला।
बस की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले यात्री
मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों नें परिचालक सहित आठ लोगों को बचा लिया है। आग बुझने के बाद बस से 25 यात्रियों की लाश निकाली, जली हुई लाशों में कोई पहचान में नहीं आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार बस सबसे पहले समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस वे पर एक लोहे के खंभे से टकरा गई, इसके बाद बस अनियंत्रित होकर लेन के बीच वाली डिवाडर से टकराते हुए पलट गई। बस बांई तरफ पलटने से बस का दरवाजा नीचे दब गया, जिससे बस से बाहर का रास्ता भी बंद गया। जो यात्री बाहर निकले वे सभी बस की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले।