उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से जुड़ा एक बहुत बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आ रहा है। यहां आज दिनांक 10 जुलाई बुधवार की सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे डबल डेकर बस की एक टैंकर से जोरदार भिड़ंत हो गयी। जिसके चलते बस हाईवे पर कई बार पलटी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां लाशों का अंबार लग गया। सड़क पर जगह जगह लाश ही लाश दिखाई दे रहीं थीं। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में एक बच्चे और महिलाओं समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 19 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। करीब 20 लोग सुरक्षित हैं, जिन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है।