रामनगर से चौखुटिया जा रही एक बस सोमवार सुबह ढिकुली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सामने से आ रहे ऑटो को बचाने के प्रयास में चालक ने बस को सड़क से नीचे उतार दिया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा रामनगर अस्पताल पहुँचाया गया। जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 7:20 बजे बस (UK04PA 0430) रामनगर से रवाना हुई थी। करीब 7:45 बजे ढिकुली पहुँचने पर सामने से ऑटो और उसके पीछे चल रही जिप्सी दिखने पर चालक प्रताप सिंह ने बस को किनारे किया। गीली मिट्टी में बस का टायर धंस जाने से संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। उस समय वाहन में 10 यात्री सवार थे। हादसे में राकेश सिंह, महेंद्र सिंह, ऋतिक, नरेश पाल और चालक प्रताप सिंह सहित छह लोग घायल हुए। इनमें से एक युवक को मामूली चोट आई और उपचार के बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया। सूचना पर एसडीएम प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना ऑटो को बचाने के दौरान हुई। मामले की जांच की जा रही है।
