आंध्र प्रदेश से जुडा एक बहुत ही बड़ा और दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आ रहा है। यहा हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर बुधवार को बस-ट्रक भिड़ंत में 6 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 32 लोग घायल हो गए हैं, मिली हुई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बापटला से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जा रही एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसकी वजह से छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हुई। इस सड़क हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जान गंवाने वाले लोगों में एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है। हादसे के वक्त बस में 42 लोग सवार थे। हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर चिलकलुरिपेट मंडल के पास जैसे ही बस की टक्कर ट्रक से हुई उसके तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हाइवे पर हुए इस भीषण हादसे में ट्रक और बस ड्राइवर की मौत हो गई। बस में सवार चार अन्य लोगों को भी जान गंवानी पड़ी।
