दक्षिण भारत में स्थित तेलंगाना राज्य से जुडी अब तक की सबसे बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है यहां तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन यानी TSBIE के नतीजे घोषित होते ही 30 घंटो के अंदर 17 वर्ष से भी कम आयु वाले 07 बच्चों ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में खुदखुशी कर ली। बताया जा रहा है की इन बच्चों ने कथित तौर पर आत्महत्या की है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं की जानकारी पूरे राज्य से मिल रही है।खास बात है कि साल 2019 में इंटरमीडिएट नतीजे घोषित होने के बाद कम से कम 22 छात्रों ने खुदकुशी कर ली थी। बता दे कि फरवरी-मार्च में हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा में 9.8 लाख छात्र बैठे थे। अब 61.06 फीसदी छात्र प्रथम वर्ष (कक्षा 11वीं के बराबर) के पास हुए। वहीं, 69.46 छात्र दूसरे वर्ष (कक्षा 12वीं के बराबर) के पास हुए।