नैनीताल जिले से जुड़ा एक बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है यहां आज दिनांक 19 फरवरी सोमवार को पहाड़पानी के पास धारी-धानाचूली मोटर मार्ग में सरना में हल्द्वानी से जैंती जा रही मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
जिसके चलते वाहन में सवार 10 यात्री घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने तुरंत इस पुरे हादसे की जानकारी पुलिस को दी। तत्काल पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की सहायता से घायलों को खाई से बाहर निकालकर पदमपुरी सीएचसी भेजा।
जहां पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया। साथ ही पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि चालक ने वाहन में ब्रेक नहीं लग पाने के चलते वाहन के खाई में गिरने की बात कहीं गई है।
दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति-
जानकारी के अनुसार, पोखराड़ के पास मैक्स के खाई में गिरने से मधुलिका (36), अजय पाल सिंह (43), नीतू उपाध्याय (40), दीपा बोरा (36), जीवन चंद्र (39), मंजू शर्मा (32), अर्चना आर्या (37), शष्टी दत्त जोशी (70), बच्ची सिंह (63) और बीना जोशी (35) घायल हो गए।