अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर एनटीडी के पास एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होकर 20 मीटर गहरी खाई में जा गिर गई। बताया जा रहा है की स्कूटी चालक एसएसबी का जवान था जिसका नाम प्रभु दयाल उम्र 38 पुत्र फकीर राम, निवासी चाख खितोली, गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ हाल निवासी धारानौला था। जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली वैसे ही मौके पर पहुंच कर फायर और पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर घायल को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए बेस अस्पताल भेजा। अस्पताल में उपचार के दौरान कुछ समय बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। आज शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। मृतक एसएसबी का जवान 56 वीं बटालियन में बिहार के पथना में तैनात था। कुछ समय पूर्व ही वह अवकाश पर घर लौटा था। सेराघाट में सैन्य सम्मान के साथ जवान की अंत्येष्टि की गई।
