नैनीताल | भीमताल-काठगोदाम मार्ग पर भुजियाघाट के पास एक बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश के चलते गधेरे का पानी मुख्य सड़क पर बहने लगा, जिससे स्कूटी सवार दो युवक तेज बहाव में फिसलकर खाई में जा गिरे। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को सकुशल रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान नैनीताल के तल्लीताल निवासी अरुण कुमार (24), पुत्र राकेश कुमार और अभिजीत तिवारी (24), पुत्र स्व. कैलाश तिवारी के रूप में हुई है। दोनों युवक स्कूटी से घर लौट रहे थे। भुजियाघाट के समीप गधेरे का पानी सड़क पर बह रहा था, जिसे देखकर अन्य वाहन चालकों ने सड़क के दोनों किनारों पर वाहन रोक दिए। लेकिन अरुण और अभिजीत ने खतरे की परवाह किए बिना स्कूटी को तेज बहाव में निकालने की कोशिश की। इसी दौरान वे संतुलन खो बैठे और स्कूटी सहित खाई में जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने चीख-पुकार मचाई, जिसके बाद काठगोदाम थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तेज बारिश और अंधेरे के बावजूद पुलिस और स्थानीय लोगों ने रस्सियों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब शाम साढ़े पांच बजे अरुण को स्ट्रेचर पर लादकर ऊपर लाया गया और एसटीएच भेजा गया। लगभग आधे घंटे बाद अभिजीत को भी खोज निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए लोगों से भारी बारिश में सतर्क रहने और जोखिम न उठाने की अपील की है।
