कोरोना संक्रमण भारत समेत दुनियाभर में बीते सालो में तेजी से फैला न जाने कितने लोगो ने इस संक्रमण कि वजह से अपनी जान गवाई। एक बार फिर से कोरोना संक्रमण अपने पैर पसारने लगा है। दरअसल सिंगापुर में कोरोना के मामले बढ़कर 56 हजार के पार चले गए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह आंकड़े बीते हफ्ते के हैं। इससे पहले के हफ्ते में यह आंकड़ा 32 हजार का था। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते हफ्ते में देश में कोरोना के मामलों में 75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 19 दिसंबर से रोजाना कोरोना अपडेट जारी करने का फैसला किया है। साथ ही सिंगापुर की सरकार ने लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की भी अपील की है।