अल्मोड़ा क्वारब पुल के पास भू-स्खलन, भू-धसाव जोन बन जाने व समय-समय पर मलवा बोल्डर सड़क में गिरने की वजह से मार्ग में जान-माल, सड़क दुर्घटना को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा NH-109 अल्मोड़ा – हल्द्वानी (क्वारब) मार्ग हेतु ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। जो आज दिनांक 29 जून से अग्रिम आदेश तक लागू रहेगा। –
गैर जनपद से आने जाने वाले भारी माल वाहक वाहनों के आवागमन से बढ़ते दबाव के दृष्टिगत निर्बाध यातायात प्रबन्धन हेतु नगर अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्थापन हेतु निम्नानुसार दिनांक-29.06.2025 से अग्रिम आदेश तक यातायात नियम लागू किये जाते है-
1-बागेश्वर, कौसानी और सोमेश्वर से हल्द्वानी को जाने वाले भारी माल वाहक वाहन कोसी से मचखाली वाया रानीखेत होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे।
2-पिथौरागढ़, धौलछीना और दन्या से हल्द्वानी को जाने वाले भारी माल वाहक वाहन बाड़ेछीना दन्या-सुवाखान-लमगड़ा वाया शहरफाटक होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे।
3-अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जाने वाले भारी माल वाहक वाहन-बेस तिराहा-पाण्डेखोला-कोसी वाया रानीखेत होते हुए व सिकुड़ाबैण्ड-लमगड़ा वाया शहरफाटक होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे।
अपील- जनमानस के अनुरोध है कि उक्त ट्रैफिक प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाये रखने में अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करें।
