भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने की खबरों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। इस खबर ने दुनिया भर में मौजूद उनके सभी फैंस को चौंका कर रखा दिया हैं। बतया जा रहा हैं कि उन्होंने अप्रैल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इस फैसले की जानकारी दे दी थी। हालांकि बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का सुझाव दिया था। अब सवाल यह उठता हैं कि क्या विराट कोहली ने वाकई में रिटायरमेंट ले ली है? ये हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट का स्क्रीनशॉट तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं।
यहां जानिए क्या है इस वायरल दावे की सच्चाई? –
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्टेटमेंट में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।विराट कोहली ने खुद ऐसा कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है कि उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ली है। वहीं BCCI की ओर से भी ऐसा कोई अपडेट नहीं आया है। विराट कोहली का यह रिटायरमेंट स्टेटमेंट पूरी तरह फेक है।
