क्वारब क्षेत्र में सड़क बंद होने की समस्या दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर क्वारब पुल के पास सुयाल नदी के तेज बहाव और लगातार हो रहे भू-कटाव से स्थिति और बिगड़ रही है। करीब 150 मीटर ऊंचाई से लगातार भूस्खलन होने के कारण सड़क खोलना विभाग के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। हाईवे बंद होने से यातायात पूरी तरह ठप है। पैदल गुजरने वाले राहगीर गिरते पत्थरों के बीच जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे हैं। वहीं, सड़क खोलने में लगे जेसीबी चालक, पुलिस और होमगार्ड के जवान भी अपनी जान हथेली पर रखकर ड्यूटी निभा रहे हैं। इस समस्या से अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। खासतौर पर पुल के आर-पार बसे गांव—लोसगनी, नथूवाखान, चौंसली, क्वारब, करबला, लोधिया, लाट और देवली के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां लगातार हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए केवल अस्थायी इंतज़ाम काफी नहीं हैं। एनएच विभाग को स्थायी और प्रभावी प्रबंध करने होंगे, ताकि भविष्य में यह समस्या और गंभीर रूप न ले सके।
