सांसद भवन में बीते बुधवार को सुरक्षा पर हुई बड़ी चूक पर विपक्षी सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस मामले पर बयान की मांग की। यह मांग दर्शक दीर्घा से लोकसभा हॉल में कूदने वाले दो अज्ञात लोगो की गिरफ्तारी के बाद उठाई गयी है। साथ ही सांसदों ने इस घटना पर संसद के दोनों सदनों में बात चीत करने की मांग की। उन्होंने कल 14 विपक्षी सांसदों के निलंबन की भी निंदा की। वहीं आज गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में सीआरपीसी कानून से संबंधित तीन बिलों में संशोधन और उसके पारित होने के लिए प्रस्ताव रखेंगे। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस कदम पर सरकार पर हमला किया और पूछा कि क्या गृह मंत्री से इतने गंभीर मामले पर बयान देने के लिए कहना अपराध है। जयराम रमेश ने घुसपैठियों को विजिटर पास मुहैया कराने वाले बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की। जयराम रमेश ने कहा कि ‘जब तक गृह मंत्री सदन में आकर बयान नहीं देते, सदन के चलने की संभावना बहुत कम है।