अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने क्वारब से बसों की आवाजाही को हरी झंडी दे दी है। फिलहाल यहां से हल्के वाहनों और अब बसों का ट्रायल सफल रहने के बाद संचालन संभव हो सका है। हालांकि, भारी मालवाहनों के लिए मार्ग को अभी भी असुरक्षित माना जा रहा है, इसलिए उनकी आवाजाही पर रोक बरकरार रहेगी। डीएम ने बताया कि क्वारब क्षेत्र में पहाड़ी दरकने की रोकथाम का कार्य लगातार जारी है। सुरक्षा को देखते हुए रात के समय सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में खतरे की स्थिति बनी तो वाहनों के संचालन पर फिर से प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
