अल्मोड़ा के पोखरखाली निवासी गंगा दत्त पाण्डेय ने कुछ दिन पहले दिनांक 17 नवंबर को कोतवाली अल्मोड़ा में आकर एक तहरीर दी कि उनके घर जाते समय रात करीब 09:30 बजे एडम्स तिराहे से साई बाबा मन्दिर जाने वाले रास्ते पर 02 अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट व गाली-गलौच कर धमकी दी। साथ ही उनका मोबाइल फोन और उनके कान की बाली व 4000/- रूपये छीन लिये।
इस मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा दोनों अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई। जिस पर कार्यवाही करते हुए अल्मोड़ा के एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु मामले का संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को अज्ञात अभियुक्तों का पता लगाकर उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात अभियुक्तों की तलाश में कई स्थानों में लगे कैमरो के जरिए सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाते हुए आज दिनांक 02 दिसंबर को नगर के वरिष्ठ नागरिक के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किया।
घटना संलिप्त अभियुक्त जीवन थापा उम्र 24 साल पुत्र स्व0 विक्रम थापा उर्फ लम्बो थापा निवासी- नरसिंहबाड़ी को नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से 460 रुपये और 01 कीपैड मोबाईल जो इनके द्वारा वरिष्ठ नागरिक लूटा गया था उसे बरामद किया और उसके द्वारा घटना में शामिल अन्य अभियुक्त का नाम भरत सिंह बताया गया,
दोनों के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत अभियोग में धारा 323/ 504/ 506/ 394/ 411 भादवि के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि अभियुक्त ने एडम्स तिराहे पर एक वरिष्ठ नागरिक के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त जीवन थापा को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में संलिप्त दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
•-एफआईआर- 01/19 धारा 401 भादवि
•- एफआईआर-131/21 धारा 392/411 भादवि
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
•- प्रभारी चौकी एनटीडी उपनिरीक्षक बिशन लाल
•- कानि0 खुशाल राम
