अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लखरकोट से लगभग 400 मीटर पहले कैंटर सं0-UK19CA8282 को चेक किया गया। कैंटर में कबाड़ भरा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा अच्छे से चेक किया तो कबाड़ के नीचे 03 बोरों में कुल 34.145 किग्रा० अवैध गांजा बरामद हुआ। अल्मोड़ा पुलिस ने तत्काल कर्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में FIR No 8/25 धारा 08/20/60 NDPS अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों का विवरण-
1-शमशेर अली उर्फ छम्मा उम्र 44 वर्ष पुत्र मुन्नू निवासी नया झरना प्लाट 16 पीरुमदारा रामनगर
2-मौ0 यामीन उम्र 34 वर्ष पुत्र रियासत हुसैन निवासी शाहपुर थाना भोजपुर मुरादाबाद
बरामदगी-
कुल 34.145 किग्रा०अवैध गांजा, कुल कीमत 8,53,625 रुपये।
