अल्मोड़ा जिले के मरीजों को अब स्वास्थ्य सुविधाओं में राहत मिलने जा रही है। जिले के अस्पतालों में 12 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। लंबे समय से सीएचसी और पीएचसी में डॉक्टरों की कमी के चलते लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा था। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि नए चिकित्सकों की तैनाती लमगड़ा, देघाट, हवालबाग, भिकियासैंण, दन्या, नैल, चौखुटिया, भैंसियाछाना, भतरौंजखान, जैती, द्वाराहाट और ताड़ीखेत जैसे क्षेत्रों में की जाएगी। इससे ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में रहने वाले मरीजों को भी अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
