
उत्तराखंड राज्य से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां हाल ही में हुए सिलक्यारा सुरंग हादसे ने सबके दिलो की धड़कने रोक कर रख दी थी। पुरे 17 दिन बचाव अभियान चला कर सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया। सिलक्यारा सुरंग की तरह उत्तरकाशी जिले की एक और सुरंग में पानी का रिसाव हो रहा है जिसकी वजह से यह ग्रामीणों के लिए चिंता का सबब बन गया है।
इस सुरंग से इतना पानी बह रहा कि इससे सिंचाई की नहर व जमीनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं। उधर, उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) का कहना है कि सुरंग के उपचार का काम लगातार जारी है। दरअसल, मनेरी भाली-2 परियोजना की 16 किलोमीटर लंबी सुरंग है।
इस सुरंग से पानी जाता है, जिसके बाद धरासूं में बिजली का उत्पादन होता है। धरांसू बैंड के निकट महरगांव में सुरंग से दो साल पहले पानी का रिसाव शुरू हुआ था जो धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। यूजेवीएनएल इसके उपचार पर अब तक करोड़ों खर्च कर चुका है, लेकिन रिसाव नियंत्रण में नहीं आ रहा है।