नैनीताल । सोशल साइट पर नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने उसे आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।आरोपी ने 25 जुलाई को नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर खुद को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सदस्य बताते पोस्ट कर धमकी दी थी। पुलिस के फेसबुक पर 27 जुलाई को नितिन शर्मा नाम के यूजर ने नैनीताल में सीरियल बम ब्लास्ट करने की धमकी का मैसेज पोस्ट किया था। उसने धमकी कथित हिजबुल मुजाहिद्दीन की तरफ से दी थी। इस पर तल्लीताल थाने में आईटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच साइबर क्राइम थाने को भेज दी। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर दो टीमें गठित की गईं। आरोपी की लोकेशन आंध्र में मिलने पर टीम ने वहां से उसे गिरफ्तार किया। ट्रांजिट रिमांड लेकर मंगलवार देर रात एसटीएफ उसे नैनीताल ले आई।