विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने हरियाणा के नूंह में हुई घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नगर के शिखर तिराहे पर आरोपियों का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर सजा दिलाने की मांग की।
बुधवार को विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख मंगल बिष्ट ने कहा कि हरियाणा के नूह में बजरंग दल की शोभायात्रा पर जिहादियों ने हमला किया। प्री प्लानिंग के तहत हमला करने से बजरंग दल के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। इससे बजरंग दल में रोष व्याप्त है। कहा कि हरियाणा की घटना से पूरे देश में रोष व्याप्त है, लेकिन अभी तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मृतक परिवारों को एक-एक करोड़ और घटना में घायल हुए व्यक्तियों को 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। यहां जिला मंत्री विजय सिंह सिराड़ी, राजेंद्र सिंह कनवा, गोविंद सिंह कनवाल, प्रकाश लोहनी, रवि जोशी, भूपाल सिंह, संजय सैना, नीरज, संजय भट्ट, सुरेंद्र सिंह भाकुनी, रंजीत नयाल रहे।