बिहार राज्य से जुडी एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है यहां नीतीश कुमार ने आज दिनांक 28 जनवरी रविवार को शाम पांच बजे 9वीं बार फिर से बिहार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बताया जा रहा है कि उनके साथ जेडीयू और बीजेपी के तीन-तीन मंत्रियों के अलावा जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक तथा एक निर्दलीय विधायक मंत्री पद की शपथ ली है। इससे पहले, उन्होंने दिन में अपने पद से इस्तीफा देते हुए राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर के सामने एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश किया था।